गोरखपुर । नेपाल में होने वाले विधानसभा और प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर शनिवार को भारत-नेपाल के पड़ोसी जिलों के आला अधिकारियों की अहम बैठक हुई। फैसला लिया गया कि दोनों देशों के चुनाव को देखते हुए 48 घंटे पहले सीमा सील कर दी जाएगी। इस बीच केवल गंभीर मरीजों को सघन तलाशी के बाद आने-जाने की अनुमति दी जाएगी। चुनाव के दिन पगडंडी वाले रास्तों पर भी पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।प्रदेश के नगर निकाय चुनाव चल रहा है। महराजगंज में 29 नवंबर को मतदान होना है। वहीं नेपाल में विधानसभा के लिए मतदान सात दिसंबर को होना है।दोनों देशों में एक ही साथ चुनाव होने पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। इस बीच शनिवार को गोरखपुर के कमिश्नर अनिल कुमार के साथ सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बलरामपुर और नेपाल के नवलपरासी, कपिलवस्तु, रूपनदेही जिलों के आला अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक हुई। इसमें चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर मंथन हुआ।कमिश्नर ने बताया कि मतदान के 48 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा। इस बीच मरीजों को आने-जाने की सहूलियत दी जाएगी। नेपाल सीमा से लगे सभी पगडंडियों पर भी चुनाव के दिन गस्त रहेगी। खुली सीमा पर लगातार पेट्रोलिंग के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। नेपाल के रुपनदेही के जिलाधिकारी हरि प्रसाद मैनाली ने बताया कि इस समय भारत व नेपाल में चुनावी प्रकिया चल रही है। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं। चुनाव में खलल डालने वाले अराजक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। मादक पदार्थ ले आने व ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा ।
Tags assembly District Officer Hari Prasad Mainali gorakhpur Municipal Election Nepal state
Check Also
इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...