
भारत (India) ने नेपाल (Nepal) को 15 इलेक्ट्रिक कार उपहार (Gifted 15 Electric Cars) में दी हैं। काठमांडू (Kathmandu) में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव (Indian Ambassador to Kathmandu Naveen Srivastava) ने इन्हें रविवार को नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा (Foreign Minister Dr Arju Rana Deuba) को सौंपा।
काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि मित्रता और सद्भावना के एक महत्वपूर्ण संकेत के रूप में, नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने नेपाल की विदेश मंत्री डॉ आरज़ू राणा देउबा को 15 इलेक्ट्रिक वाहन सौंपे हैं, जो भारत की ओर से नेपाल सरकार को रसद सहायता के लिए उपहार स्वरूप दिए गए हैं, ताकि 16-18 मई 2025 को काठमांडू में ‘जलवायु परिवर्तन, पर्वत और मानवता का भविष्य’ विषय पर ‘सागरमाथा संवाद’ के पहले संस्करण के प्रभावी आयोजन में सहायता मिल सके।
हैंडओवर समारोह में बोलते हुए भारतीय राजदूत ने कहा कि ये वाहन संवाद के दौरान मेहमानों और अधिकारियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने में मदद करेंगे। उन्होंने 2022 में केंद्रीय और प्रांतीय चुनावों के संचालन के लिए नेपाल की कानून प्रवर्तन एजेंसियों और चुनाव आयोग को भारत सरकार द्वारा दिए गए इसी तरह के रसद समर्थन को याद किया।
अंतरराष्ट्रीय समुद्री रक्षा प्रदर्शनी में हिस्सा लेने सिंगापुर पहुंचा ‘आईएनएस किल्टन’
नवीन श्रीवास्तव ने संवाद के लिए नेपाल सरकार और लोगों को अपनी शुभकामनाएं दीं और आपसी प्रगति और विकास को बढ़ावा देने के लिए नेपाल के साथ साझेदारी करने की भारत की निरंतर प्रतिबद्धता की पुष्टि की। इस दौरान नेपाल की विदेश मंत्री ने आगामी संवाद के आयोजन को सुविधाजनक बनाने के लिए भारत के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
बता दें कि भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत नेपाल की विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सहायता करता रहता है। भारत की हालिया सहायता न केवल नेपाल की परिवहन व्यवस्था को और सुगम बनाने में उपयोगी साबित होगी, बल्कि प्रदूषण को कम करने के प्रयासों को भी बढ़ावा देगी।