Breaking News

Doctor नाकामयाब, लोहार बना भगवान

छोटे बच्चे सभी के घरों में होते हैं और भारत में तो बच्चो को भगवान् का रूप माना जाता है। पर क्या हो यदि घर का वही छोटा मेहमान घर में पड़ी किसी कुकर ,बाल्टी ,या किसी अन्य चीज़ो के कारण दुर्घटना का शिकार हो जाये। कुछ ऐसा ही हुआ सूरत के पांडेसरा में रहने वाली मासूम परी के साथ। जहाँ Doctor भी एक बच्ची की जान बचाने के लिए असहाय निकले।

‘परी’ का फॅसा सर ,Doctor भी असहाय

घटना सूरत के पांडेसरा में हुई जहाँ खेलने के दौरान एक मासूम बच्‍ची ‘परी’ का स‍ि‍र प्रेशर कुकर में फंस गया।
परेशान होकर जब परी के अभिभावक अपने बच्ची को डॉक्टर के पास ले गए तो डॉक्टर ने भी हाथ खड़ा कर दिया।

लोहार ने बचाई मासूम की जान

जब डॉक्टर मासूम का सिर कुकर से नहीं निकाल पाए तो बेसहारा माता-पिता असहाय हो गए। ऐसे में एक लोहार बना परी के लिए मसीहा।

घर में पड़े बर्तनो से खेल रही थी ‘परी’

सूरत के पांडेसरा में रहने वाले आशुतोष तिवारी की दो साल की बच्‍ची परी क‍िचन में रखे बर्तनों से खेल रही थी।
खेलने के दौरान मासूम परी का स‍िर वहां रखे प्रेशर कुकर में फंस गया। बच्ची के रोने की आवाज़ सुन जब परिजन आये तो वहां का दृश्य देख सब हैरान हो गए। घरवालों ने पहले तो कुकर खुद न‍िकालने की कोश‍िश की जब नहीं न‍िकाल पाए तो  बच्ची को सिविल अस्पताल ले गए।

घंटो बाद बचाई जान

4 घंटे के मशक्कत के बाद Doctor ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद परिजन एक लोहार से मिले।
अंततः लोहार ने कुकर काटकर 12 घंटे बाद मासूम की जान बचायी। हालांक‍ि बच्‍चों के कुकर में फंसने वाला यह कोई पहला मामला नहीं है।

लापरवाही ले सकती थी जान

जब बच्चे घुटने के बल चलने लगते हैं तो उनपर ध्यान रखना बहुत आवश्यक हो जाता है। घर की छोटी-बड़ी कई ऐसी गतिविधियां होती हैं, जो बच्चे के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं।

इन सब चीजों से भी बच्‍चों को बहुत दूर रखें-

  • क‍िसी तरह के बीज, कलर, रबड़ या फ‍िर कोई दवा बच्चो की पहुँच से दूर रखें।
  • घर में कही पे भी सिक्के आदि न रखें ,ये भी बच्‍चों के लिए खतरनाक हो सकता है।
  • छोटे बच्चों को ऊंचाई वाले स्‍थान पर न बैठाएं।
  • छोटे बच्चों की पहुंच में कांच के बर्तन या मेटल की भारी चीजें न रखें।
  • टेबल क्लोद या फ‍िर टॉवेल आद‍ि नीचे की ओर न लटकाएं।
  • खाने-पीने की गर्म चीजें जमीन पर न रखें।
  • जलती हुई मोमबत्ती बच्‍चों की पहुंच से दूर रखें।
  • कोई भी नुकीली चीज जमीन पर न रखें।
  • बच्‍चों को जहां भी बैठाएं पानी आद‍ि की बाल्‍टी आस-पास न हों।
  • कि‍चन और बाथरूम का का दरवाजा खुला न छोड़ें।
  • कुकर भगोने जैसे बर्तनों के करीब न जानें दें।
  • घर के सारे स्विच कवर्ड रखें।
  • छत और बालकनी की रेलिंग ऊंची रखें।
  • घर के पालतू जानवरों को भी हमेशा बच्‍चों से दूर रखें।

About Samar Saleel

Check Also

बीजेडी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राजभवन के पास की नारेबाजी

भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की ...