पहले वन-डे में आठ विकेट से मिली करारी पराजय के बाद भारतीय टीम बुधवार को वेस्टइंडीज के विरूद्ध हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगी. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्नम में खेला जाएगा. चेन्नई में वेस्टइंडीज ने हिंदुस्तान को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हैं. अगर टीम इंडिया को सीरीज में बराबरी करनी है तो किसी भी हाल में विशाखापट्नम में जीत हासिल करनी होगी. यह मैच कब होगा?भारत व वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वन-डे 18 दिसंबर, दिन बुधवार को खेला जाएगा.
दूसरा वन-डे विशाखापट्नम के वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा
भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 1:30 बजे से प्रारम्भ होगा. टॉस एक बजे होगा.लाइव कवरेज स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा.