Breaking News

इंडिगो एयरलाइंस का सिस्टम तकनीकी दिक्कत के चलते हुआ धीमा, उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित

इंडिगो एयरलाइंस का सिस्टम तकनीकी कारणों से बेहद धीमी गति से काम कर रहा है। एयरलाइंस के पूरे नेटवर्क में यह समस्या आई है, जिसके चलते एयरलाइंस की उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इसके चलते यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और विभिन्न एयरपोर्ट्स पर चेक इन और सामान की जांच के लिए यात्रियों की लंबी कतारें दिख रही हैं।

इंडिगो ने जारी किया बयान
इंडिगो ने बयान जारी कर बताया है कि ‘हम फिलहाल अपने पूरे नेटवर्क में अस्थायी तौर पर सिस्टम के धीमा होने की समस्या से जूझ रहे हैं। इससे हमारी वेबसाइट और बुकिंग सिस्टम भी प्रभावित हुआ है। इसकी वजह से यात्रियों को थोड़ा ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है। चेक इन धीमा हो रहा है और एयरपोर्ट्स पर लंबी कतारें हैं।’

इंडिगो ने कहा है कि ‘हमारी एयरपोर्ट टीमें पूरे समर्पण से काम कर रही हैं और ये सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही हैं कि यात्रियों को परेशानी न हो। हमारी कोशिश है कि स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाए। यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए हमें खेद है।’

About News Desk (P)

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...