Breaking News

Jammu Kashmir में घुसपैठ नाकाम, 6 आतंकी ढ़ेर

Jammu Kashmir के कुपवाड़ा जिले में सेना आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया। ​इसके साथ 6 आतंकियों को सेना ने मार गिराया। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। केंद्र सरकार ने रमजान को देखते हुए एकतरफा सीजफायर की घोषणा की है। हालांकि इसके बावजूद पाकिस्तान की तरफ से लगातार घुसपैठ की कोशिशें की जा रही हैं। वहीं सेना के जवान लगातार अपनी नजरें बनाये हुए है। जिससे आतंकियों की सारी कोशिशें नाकाम हो रही है।

​Jammu Kashmir, सेना ने 6 जून को आतंकियों को मार गिराया

जम्मू कश्मीर में इसके पहले सेना ने 6 जून को भी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 3 आतंकियों को मार गिराया था। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आतंकी घुसपैठ की कोशिश में लगे थे, जिन्हे सेना के जवानों ने मार गिराया था। इस मुठभेड़ में सेना के 2 जवान भी घायल हो गये थे। दरअसल सेना ने जवानों ने माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना के जवानों ने संदिग्ध गतिविधियां देखी थी। जिसके बाद सेना ने घुसपैठियों को ललकारा उन्हें मार गिराया था।

यह खबर भी देखें—

SCO Secretary General: भारत के योगदान को सराहा

About Samar Saleel

Check Also

‘कोई ऐसा कुछ न करे, जिसका फायदा BJP को हो’, सांगली सीट पर दावा ठोक राउत का कांग्रेस पर निशाना

महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट को लेकर महा विकास अघाड़ी गठबंधन (एमवीए) में खींचतान बनी ...