Breaking News

SCO Secretary General: भारत के योगदान को सराहा

SCO Secretary General ने भारत के योगदान को सराहा है। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के महासचिव राशिद अलीमोव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर एससीओ से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ भारत के योगदान की सराहना की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करते हुए बताया कि ‘एससीओ शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर शंघाई सहयोग संगठन के महासचिव राशिद अलीमोव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। एससीओ के महासचिव ने कहा कि 2017 में एससीओ का पूर्ण कालिक सदस्य बनने के बाद से भारत संगठन को अत्यंत योगदान दे रहा है।

SCO Secretary General, SCO मुख्यालय में मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

शंघाई सहयोग संगठन के महासचिव अलीमोव ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान कहा कि 16 जून को SCO मुख्यालय में योग दिवस मनाया जायेगा। यह पहली बार है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहा है। भारत और पाकिस्तान पिछले साल ही एससीओ के पूर्णकालिक सदस्य बने हैं। फिलहाल इसमें आठ सदस्य देश हैं जो विश्व की लगभग 42 फीसदी जनसंख्या और 20 प्रतिशत वैश्विक जीडीपी का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस दौरान भारत और चीन के बीच कई समझौतों पर साइन हुए हैं।

यह खबर भी देखें—

Milkha Singh: पीएम मोदी ने देश को बेहतर बनाया

About Samar Saleel

Check Also

हिमाचल प्रदेश के बागी विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से झटका, स्पीकर के फैसले पर रोक लगाने से इनकार

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के बागी विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। ...