Breaking News

मकान निर्माण में गिरकर घायल मजदूर की मौत

डलमऊ/रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के मीर मीरानपुर गांव में काम कर रहा मजदूर युवक अचानक असंतुलित होकर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ग्रामीणों द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कंधरपुर ग्राम निवासी अजीत कुमार 20 वर्ष पुत्र बृजराज आज मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के मीर मीरानपुर गांव मजदूरी करने गया था जहां मकान निर्माण में काम करते समय अचानक असंतुलित हो जाने के कारण जमीन पर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको ग्रामीणों द्वारा जिला चिकित्सालय उपचार हेतु ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा युवक की मृत्यु की सूचना दी गई है जिसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

प्रतिबंधित पशु कट्टी के आरोप में चार लोगों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, हंगामा, मुकदमा दर्ज

अलीगढ़:  अलीगढ़ में पनैठी के पास अलहदादपुर में प्रतिबंधित पशु कट्टी को गाड़ी में ले ...