Breaking News

एएलएस ऐम्बुलेंस के पैरामेडिकल स्टाफ की तत्परता से से बची घायल युवक की जान

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश की जनता को बेहतर व त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार ने निशुल्क एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस (एएलएस) सुविधा दी है। एएलएस सभी इमर्जेन्सी चिकित्सा उपकरणों व दवाओं से लैस है, जो कि उत्तर प्रदेश के मरीजों के लिए जीवन दायिनी साबित हो रही है।

श्रीलंका की जेल से रिहा 41 भारतीय मछुआरों की घर वापसी

एएलएस ऐम्बुलेंस के पैरामेडिकल स्टाफ की तत्परता से से बची घायल युवक की जान

बुधवार को पन्ना टिकरी, भदैया जिला सुल्तानपुर निवासी सुजीत यादव पुत्र जयप्रकाश यादव, उम्र 38 वर्ष मोटर साइकिल दुर्घटना में घायल हो गये, जिससे उनके सर में गंभीर चोट लग गयी। परिजनों ने उपचार के लिए सुजीत को पुरुष जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर में भर्ती कराया, जहाँ प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सक ने पाया कि मरीज के सर मे गंभीर चोट लगी है जिससे वह बेसुध है, मरीज की हालत की गंभीरता देखते हुए मरीज को केजीएमयू लखनऊ रिफर किया।

चिकित्सक ने मरीज के भाई राजेश यादव को निशुल्क एएलएस एम्बुलेंस कॉल सेन्टर पर कॉल करने की सलाह दी, केस पंजीकृत होते ही एएलएस संख्या यूपी 32 ईजी 6418 शीघ्र ही आ गई।

एएलएस एम्बुलेन्स के ईएमटी अरविंद कुमार यादव ने अपनी कुशलता और सूझबूझ से सुजीत को रास्ते में ऑक्सीजन, सहित अन्य मेडिक्ल सुविधा देते हुए व पायलेट समशेर यादव की तत्परता से मरीज को केजीएमयू लखनऊ में भर्ती करवा दिया जिससे मरीज का सही समय पर ईलाज होने के कारण जान बच गई।

इस पहल के लिए मरीज के परिजनों ने प्रदेश की योगी सरकार को निशुल्क एएलएस यु सेवा के लिये धन्यवाद किया और एम्बुलेंस संचालक संस्था मेडकेयर 365 मेडिकल सर्विस प्राo लिमिटेड एम्बुलेंन्स स्टाफ की सरहाना की।

रिपोर्ट-श्याम चन्द्र श्रीवास्तव

About Samar Saleel

Check Also

पीएनबी ने “कौन बनेगा करोड़पति -ज्ञान का रजत महोत्सव” के आधिकारिक बैंकिंग पार्टनर के रूप में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के साथ साझेदारी की

देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने सबसे चर्चित और ...