लखनऊ। लखनऊ, बाराबंकी और अयोध्या (Lucknow, Barabanki and Ayodhya) के सभी इनरव्हील क्लब (Inner Wheel Clubs) द्वारा सर्वाइकल कैंसर जागरूकता (Cervical Cancer Awareness) के लिए रविवार को एक कार रैली (Car Rally) का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ गोमती नगर के मरीन ड्राइव से जी 20 चौराहे और उसके बाद गोमती नगर स्थित होटल ग्रैंड जेबीआर पर समाप्त हुई।
रैली की शुरुआत इंटरनेशनल इनर व्हील क्लब की प्रेसिडेंट ममता गुप्ता ने फ्लैग ऑफ़ करके की। रैली में अधिकतर महिलाएं राजस्थानी पगड़ी पहने हुए थे रैली में महिलाएं अलग-अलग पोस्टरों पर सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक करने के स्लोगन लिखे हुए थीं। कारों को अलग-अलग तरीके से बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया था, कारों पर कई तरीके के स्लोगन और चित्र भी लगाए गए। रैली में करीब 150 कारों और मोटरसाइकिल एक साथ दिखाई दी
इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंटरनेशनल इनर व्हील क्लब की प्रेसिडेंट ममता गुप्ता ने कहा कि हमारे क्लब की समाज के प्रति जवाबदेही है, इसलिए हम सभी को घर की जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य के लिए भी समय निकालना होगा। उन्होंने कहा कि हमें कैंसर के पहले चरण में ही जानकारी होना आवश्यक है, समय से डायग्नोसिस होने से उपचार आसान हो जाता है। इसलिए महिलाओं को अपना रूटीन चेकअप नियमित अंतराल पर करना चाहिए ।हम आज की इस कर रैली के माध्यम से सर्वाइकल कैंसर के प्रति अपनी बेटियों को जागरूक करना हम सभी का कर्तव्य है।
रैली में जिला अध्यक्ष आशा अग्रवाल, वर्षा विनय कुमार, अनीता जैन, रजनी कटियार, मधु भार्गव, स्मृता अग्रवाल और संगीता मित्तल सहित 250 से अधिक इनर व्हील क्लब के सदस्य और पदाधिकारियों ने भाग लिया।