पटना। आरजेडी ने आज लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणापत्र Manifesto जारी कर दिया,इसे ‘प्रतिबद्धता पत्र’ का नाम दिया है। घोषणापत्र जारी करने के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि देश किसी की बपौती नहीं है। हमारी कोशिश होगी कि हर थाली में रोटी और हर हाथ में कलम हो। उन्होंने कांग्रेस के न्याय योजना से पूरी तरह से सहमत होते हुए उसका समर्थन भी किया।
मंडल कमीशन के सुझावों को 200 प्वाइंट रोस्टर
आरजेडी ने घोषणापत्र में आरक्षण की बात करते हुए कहा कि आबादी के हिसाब से आरक्षण होगा। सरकारी नौकरी में प्रमोशन में आरक्षण का प्रस्ताव लाया जाएगा। हम मंडल कमीशन के सभी सुझावों को 200 प्वाइंट रोस्टर को लागू करेंगे।
आरजेडी के घोषणापत्र की मुख्य बातें
- ताड़ी पर से हटेगा रोक,लालू यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में ताड़ी कोटैक्स फ्री किया गया था। फ़िलहाल बिहार में शराबबंदी की वजह से मिश्रित ताड़ी पर रोक है।
- सवर्ण गरीबों को भी आरक्षण देने के साथ ही सामाजिक न्याय के लिए काम करने की बात।
- निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने के साथ ही सरकारी रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा।
- बिहार के लोगों को बिहार में ही रोजगार के अवसर देने की बात, ताकि रोजगार के लिए उन्हें बाहर न जाना पड़े।
- मीडिया की आजादी को सुनिश्चित करने की बात।