लखनऊ। जी-20 डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप की बैठक के समापन सत्र में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की इनोवेशन हब टीम ने भी भाग लिया।
‘श्री अन्न’ के प्रति जागरूकता जरूरी- राज्यपाल
बैठक में विशेषज्ञों ने विभिन्न देशों में डिजिटल पहचान के कार्यान्वयन के अनुभवों को साझा करना, स्टार्टअप्स और एमएसएमई के लिए साइबर सुरक्षा समाधानों को साझा करना, सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढाँचा और बुनियादी ढाँचे के लिए भू-स्थानिक तकनीकों का उपयोग पर मंथन किया।
साथ ही डिजिटल अर्थव्यवस्था में उत्पाद विकास पर चर्चा की। बैठक में इनोवेशन हब के महीप सिंह, रितेश सक्सेना और वंदना शर्मा मौजूद रहीं। वहीं, इनोवेशन हब की ओर से लगाये गये स्टार्टअप प्रदर्शनी में मंगलवार को काफी संख्या में विभिन्न संस्थाओं के छात्रों ने देखा।
लखनऊ में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खोलने का रास्ता साफ, मुफ्त होगा इलाज
एकेटीयू के फॉर्मेसी और मैनेजमेंट के छात्रों का समूह प्रदर्शनी में पहुंचा। इस दौरान छात्रों ने स्टार्टअप के प्रोडक्ट की जानकारी ली।