Breaking News

उत्तर रेलवे के इन्स्पेक्टर जनरल ने प्रयाग स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा

लखनऊ। महाकुंभ-2025 के अंतर्गत मौनी अमावस्या एवं आगामी पर्वों पर मण्डल द्वारा की जाने वाली विशेष तैयारियों के क्रम में आज 21 जनवरी 2025 को उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के प्रयाग जंक्शन स्टेशन पर उत्तर रेलवे के मुख्यालय, बड़ौदा हाउस नई दिल्ली से इन्स्पेक्टर जनरल एवं प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल उत्तर रेलवे एएन मिश्रा का प्रयाग जंक्शन स्टेशन पर आगमन हुआ।

होमगार्ड्स मंत्री ने लगभग 63 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले 8 इकाईयों का किया शिलान्यास

उत्तर रेलवे के इन्स्पेक्टर जनरल ने प्रयाग स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा

इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त लखनऊ देवांश शुक्ला एवं सुरक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज संगम एवं फाफामऊ जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण किया तथा इस विषय में अपने सुझाव एवं निर्देश पारित किए।

इस अवसर पर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त की उपस्थिति में प्रयाग जंक्शन पर एक सुरक्षा-समीक्षा व सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया।

केप्री लोन्स ने महाकुंभ मेला 2025 में अनोखे वॉल आर्ट लैंडमार्क का उद्घाटन किया

इस सम्मेलन में यात्री एवं भीड़ प्रबंधन की दिशा में प्रभावी नीतियों का निर्माण करने तथा इनको अमल में लाने की प्रक्रियाओं पर गहन विचार विमर्श किया गया। इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने मेला ड्यूटी में आए सभी कर्मचारियों के कार्य की प्रशंसा की तथा उनका मनोबल ऊंचा किया तथा उनके प्रतिबद्ध प्रयासों की सराहना की।

उत्तर रेलवे के इन्स्पेक्टर जनरल ने प्रयाग स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा

इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के साथ संवाद भी स्थापित किया। उन्होंने कर्मचारियों को शिष्ट और विनम्र आचरण अपनाते हुए यात्रियों की अधिकाधिक सहायता करने, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावनाओं को समाप्त करने तथा इस विषय में आवश्यकतानुसार अन्य वैकल्पित व्यवस्थाओं को तत्काल प्रबंध करने की स्थितियों पर भी गहन मंत्रणा की।

•स्टेशनों पर निरीक्षण के दौरान प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था की सुदृढ़ता और नीतियों को परखा तथा यात्रियों के सुगम आवागमन और उनकी सुरक्षित यात्रा के संबंध में अपने सुझाव और निर्देश पारित किए। उन्होंने CCTV सर्विलांस द्वारा चौबीस घंटे मॉनीटरिंग का प्रबंधन, बैगेज स्कैनिंग सिस्टम, प्रवेश और निकास द्वारों पर भीड़ अधिक होने की दशा में सुगम आवागमन, प्लेटफॉर्म पर भीड़ नियंत्रण करने और यात्री प्रबंधन की पूरी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सुरक्षा के संबंध में सभी विभागों के साथ सहयोग बनाते हुए तथा राज्य सरकार के साथ भी उचित तालमेल स्थापित करते हुए कार्य करने की बात कही।

उत्तर रेलवे के इन्स्पेक्टर जनरल ने प्रयाग स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा

उन्होंने आपातस्थितियों की पूर्व तैयारी रखने, सजग और सतर्क रहकर ड्यूटी करने और अपनी ड्यूटी के दौरान सुरक्षा के संबंध में अपनाये जाने वाले सभी नियमों तथा सावधानी को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की बात को प्रमुखता से कहा।प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने अवगत कराया कि उत्तर रेलवे अपने रेल एवं तीर्थयात्रियों की सुरक्षित और आनंदमयी यात्रा के अनुकूल वातावरण तैयार करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

उन्होंने बताया कि अपने संकल्पित प्रयासों और समर्पण भाव से अपनी सर्वोत्तम सेवाओं के द्वारा प्रत्येक रेलयात्री की यात्रा को यादगार बनाना तथा उनको महाकुंभ का सुखद अनुभव कराना ही उत्तर रेलवे का एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने इस कार्य के सुगम और सुचारु संचालन के लिए यात्रियों से भी अपेक्षित सहयोग की कामना की।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

मॉर्निंग ब्रेकफास्ट: 99% लोग नहीं जानते खजूर खाने का सही तरीका, क्या आप भी गलत तरीके से तो नहीं खा रहे?

खाली पेट अखरोट, बादाम, अंजीर और दलिया जैसी कई चीजों का सेवन करना अच्छा माना ...