Breaking News

डिजिटल युग का एक और नया आविष्कार, घर बैठे चैक होंगे ATM में कैश है या नहीं

आज के डिजिटल युग में लोगों ने घरं में पैसे रखना बंद कर दिया है। इस वजह से पैसे निकालने के लिए एटीएम पर हम लोगों की निर्भरता बढ़ गई है। ATM से कैश निकालना कई बार लंबी लाइनों के चलते मुश्किल हो जाता है, तो कई बार एटीएम में पैसे नहीं होने की वजह से लोगों को और ATM के चक्कर काटने पड़ते हैं।

इसी असुविधा को दूर करने के लिए यूनियन बैंक ने अपने ग्राहकों की मदद के लिए यू-मोबाइल नाम का एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इससे ग्राहकों को पहले ही पता चल जाएगा कि ATM में कैश है या नहीं। इस काम के लिए बैंक ने जियो सर्वे की व्यवस्था की है। इसकी मदद से मोबाइल ऐप में देखा जा सकेगा कि बैंक के किस ATM में कैश है और कौन सा खाली है। जिस ATM में पैसे होंगे उस पर हरा निशान दिखेगा, जबकि खाली वाले ATM में लाल निशान।

यूनियन बैंक के पूरे देश में करीब 7000 एटीएम हैं। यूनियन बैंक के इस ऐप की खासियत है कि वह 3 अलग-अलग दूरी (0-3km, 3-5km, 5-10km) में मौजूद ATM को चिन्हित कर सकते हैं। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के CMD राजकिरण राय के मुताबिक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का यू-मोबाइल नाम का ऐप लॉन्‍च हो चुका है। इस ऐप से ATM में नकदी होने या खाली होने की जानकारी मिलेगी।

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए Google Play Store की मदद ले सकते हैं। बैंक की वेबसाइट पर भी इस मोबाइल ऐप का लिंक मिलेगा।

About Aditya Jaiswal

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एमडी और सीईओ ए मणिमेखलाई ने भारत सरकार के #SheBuildsBHARAT कार्यक्रम में बैंकिंग उद्योग का किया नेतृत्व

लखनऊ। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली (Vigyan ...