करीना कपूर ने 6 मार्च 2020 को अपना इंस्टाग्राम डेब्यू किया है. इस अकाउंट पर करीना के बचपन की तस्वीर प्रोफाइल पिक्चर में लगी है. सोशल मीडिया पर सितारों के लिए अपने फैंस से जुड़ने का सबसे अहम माध्यम बन गया है. इसके जरिए वो फैंस से जुड़े रहते हैं. हालांकि कई बार सोशल मीडिया पर रहने के चलते उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है. शायद यही वजह है कि कई सेलिब्रिटीज अभी भी सोशल मीडिया पर नहीं हैं. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं, जो अभी तक इंस्टाग्राम पर नहीं थीं. लेकिन अब करीना ने भी इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू कर लिया है. जाहिर है कि करीना कपूर के फैंस इस खबर से बहुत खुश होंगे.
करीना कपूर खान काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि वो अब तब इंस्टाग्राम से दूर थीं. हाल में वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज में नजर आई थीं. फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. दर्शकों ने इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया.