वाराणसी। अंतर मंडलीय रेलवे सुरक्षा बल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2021 का आयोजन बैडमिंटन हॉल अधिकारी क्लब बरेका वाराणसी में किया गया। शुक्रवार 08 अक्टूबर को शुरू हुई इस प्रतियोगिता में लखनऊ मंडल, वाराणसी मंडल व बरेका वाराणसी की टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ अजीत कुमार शाही सुरक्षा आयुक्त रेसुब बरेका वाराणसी द्वारा किया गया एवं प्रतियोगिता का समापन वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी मंडल द्वारा किया गया।
एकल मुकाबले के फाइनल में बरेका के निरीक्षक रंजन कुमार व लखनऊ मंडल के निरीक्षक दशरथ प्रसाद के मध्य हुआ। जिसमें दशरथ प्रसाद विजयी रहे, प्रतियोगिता के युगल मैचों के फाइनल में वाराणसी मंडल के निरीक्षक अभय कुमार राय व उप निरीक्षक सतेंद्र कुमार विजयी रहे, तथा उपविजेता लखनऊ मंडल के निरीक्षक दशरथ प्रसाद व कांस्टेबल मुन्ना शाह रहे।
प्रतियोगिता के समापन पर सुरक्षा आयुक्त बरेका द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।
रिपोर्ट-संजय गुप्ता