Breaking News

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया विधायक निधि से होने वाले गली निर्माण कार्य का शिलान्यास

वाराणसी। कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जोल्हा दक्षिणी वार्ड के जिवधीपुर क्षेत्र में गली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। विधायक निधि से होने वाला यह कार्य कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, वाराणसी द्वारा करवाया जाएगा।

हमेशा की तरह विधायक सौरभ ने यहां शिलान्यास करने के लिए क्षेत्र की वरिष्ठ नागरिक केसरा देवी को बुलाया। केसरा देवी ने विधायक को कहा कि वह विधवा हैं, पूजा में नही बैठ सकती। इसपर सौरभ श्रीवास्तव ने उन्हें गले लगा लिया और हाथ पकड़ कर पूजा करवाने के लिए ले गए।

विधायक ने कहा कि “आप माँ हैं, आपका स्थान सबसे ऊपर है। पूजा आप ही कराइयेगा।” इतना सुनकर केसरी देवी की आंखों से खुशी के आंसू छलक गए, और इसके उन्होंने विधि विधान से पूजा करवाई।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जितेंद्र सोनकर, दिलीप साहनी, कुणाल पांडेय, रोहित प्रधान, आनंद चौहान, राधेश्याम चौहान, अनूप जायसवाल, बबलू चौहान, मुन्ना चौहान, सक्षम पटेल व अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता

About Samar Saleel

Check Also

मिशन कर्मयोगी: सरकारी अधिकारियों को दक्ष बनाने हेतु वेबिनार का सफल आयोजन

लखनऊ, 26 जुलाई 2025। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के ...