Breaking News

सीएमएस में इण्टरनेशनल स्पोर्टस, आर्टस एण्ड म्यूजिक कम्पटीशन का उद्घाटन कल

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल इन्दिरा नगर द्वितीय कैम्पस एवं अयोध्या रोड कैम्पस के संयुक्त तत्वावधान में पाँच-दिवसीय इण्टरनेशनल स्पोर्टस, आर्टस एण्ड म्यूजिक कम्पटीशन (सैम-2024) का भव्य उद्घाटन कल 19 दिसम्बर, वृहस्पतिवार को अपरान्ह 3:00 बजे सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। डा रतन कुमार, डायरेक्टर, आर्ट्स कालेज, लखनऊ उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

इस अवसर पर सीएमएस छात्र देश-विदेश से पधारी छात्र टीमों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक प्रस्तुत करेंगे। सैम-2024 का आयोजन 19 से 23 दिसम्बर तक सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें नेपाल एवं श्रीलंका समेत भारत के विभिन्न प्रान्तों से प्रतिष्ठित विद्यालयों की छात्र टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु आज दिन भर प्रतिभागी छात्र टीमों के आने सिलसिला जारी रहा। सभी प्रतिभागी छात्र टीमों का लखनऊ पधारने पर भव्य स्वागत हुआ।

इस अन्तर्राष्ट्रीय समारोह के अन्तर्गत देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों के लिए विभिन्न रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं ऑफलाइन एवं ऑनलाइन आयोजित की जायेंगी, जिनमें सैम फ्लोर फ्यूजनिस्ट (रंगोली), सैम कुसाइन कोनाइजर्स (फायरलेस कुकिंग), सैम स्कल्पटर्स (3डी मॉडल मेकिंग), सैम मेलिफ्लुअस मार्शल्स (मार्शल आर्ट), सैम मेलोडी मैस्ट्रो (फैशन शो), सैम मैरियोनेट मैजीशियन (कोरियोग्राफी), सैम क्विजर्स (क्विज), सैम ग्राफिटर्स (पेन्टिंग), सैम इको-विजुअलाइजर्स (कोलाज) एवं सैम कान्क्लेव आदि प्रमुख हैं।

 

About reporter

Check Also

बीकेटी में आयोजित हुआ ईद मिलन समारोह

बीकेटी/लखनऊ। बख़्शी का तालाब (BKT) के रामलीला मैदान (Ramlila Ground) में पहला ईद मिलन समारोह ...