आईपीएल 2021 का दूसरा चरण अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी बेहतर रहा है। इस दौरान केकेआर दोनों मुकाबले जीतने में सफल रहा। वहीं टीम की इस जीत में युवा खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर का योगदान अहम रहा।
वेंकटेश ने खेले गए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। वेंकटेश ने इस मैच में 53 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
लेकिन मुंबई के खिलाफ अगले ही मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाकर धमाल मचा दिया साथ ही इसकी भरपाई कर दी। घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की तरफ से खेलने वाले अय्यर पहले 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते थे।
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो गांगुली की वजह से आईपीएल में केकेआर के लिए खेलना चाहते थे। इस दौरान वेंकटेश ने कहा सच कहूं तो केकेआर पहली फ्रेंचाइजी टीम थी, जिसके लिए मैं खेलना चाहता था और वो भी सौरव गांगुली की वजह से।वेंकटेश ने कहा, गांगुली केकेआर के कप्तान थे। इसलिए जब मेरा चयन इस फ्रैंचाइजी के लिए हुआ तो यह मेरे लिए सपना पूरा जैसा होना था।