Breaking News

IPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता को 4 विकेट से हराया , पहुंची सबसे आखिरी पायदान पर…

डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार रात आखिरकार आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोला। टूर्नामेंट के शुरुआती 5 मैच हारने वाली डीसी की टीम को केकेआर के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत मिली।

पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले बैंगलोर की टीम 4 अंकों के साथ 8वें पायदान पर थी, मगर सीजन का अपना तीसरा मैच जीतने के बाद यह टीम तीन पायदान की छलांग लगाकर 5वें पायदान पर पहुंच गई है। आरसीबी का नेट रन रेट मुंबई और पंजाब से बेहतर है जिस वजह से वह समान अंक होने के बावजूद इन दोनों टीमों से आगे हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 6ठें मुकाबले में जाकर खाता खोला है।

दिल्ली ने कोलकाता को 4 विकेट से हराकर 2 अंक हासिल किए। हालांकि इस जीत के बावजूद यह टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर है। वहीं गुरुवार को दिन में हुए मुकाबले में आरसीबी ने विराट कोहली की कप्तानी में पंजाब किंग्स को धूल चटाई और वह अब पांचवे पायदान पर पहुंच गई है।

 

About News Room lko

Check Also

ऋषभ पंत WTC इतिहास में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने, कई दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं कर पाए ये कारनामा

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ ...