Breaking News

IPL 2023 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने बैंगलोर को हराया, टॉप 4 से बाहर हुई आरसीबी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 की पहली जीत दर्ज कर जोरदार वापसी की है। पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में केकेआर को हार का सामना करना पड़ा था, इस मैच में बारिश भी विलन बनी थी।

बेलगाम शिक्षा व्यवस्था: किताबों में कमीशन का खेल, अभिभावक रहे झेल

मगर आरसीबी के खिलाफ कोलकाता ने 81 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज कर जोरदार वापसी की है। इस जीत के साथ केकेआर प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाते हुए तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। वहीं इस हार के साथ आरसीबी टॉप 4 से बाहर हुआ है।

आरसीबी ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस पर 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी। इस जीत के बाद टीम +1.981 के नेट रन रेट के साथ तीसरे पायदान पर थी, मगर केकेआर के खिलाफ इस हार से आरसीबी को भारी नुकसान हुआ है। टीम का नेट रन रेट -1.256 का हो गया है और टीम तीसरे से सीधा 7वें पायदान पर पहुंच गई है।

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट प्वॉइंट्स नेट रन रेट
GT 2 2 0 0 0 4 +0.700
PBKS 2 2 0 0 0 4 +0.311
KKR 2 1 1 0 0 2 +2.056
RR 2 1 1 0 0 2 +1.675
LSG 2 1 1 0 0 2 +0.950
CSK 2 1 1 0 0 2 +0.036
RCB 2 1 1 0 0 0 -1.256
DC 2 0 2 0 0 0 -1.703
MI 1 0 1 0 0 0 -1.981
SRH 1 0 1 0 0 0 -3.600

बात मुकाबले की करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने शार्दुल ठाकुर और रहमानुल्लाह गुरबाज के अर्धशतकों की मदद से आरसीबी के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा था। केकेआर के लिए इनके अलावा रिंकू सिंह ने भी 46 रनों की शानदार पारी खेली थी।

वहीं केकेआर पहला मैच हारने के बाद -0.438 के नेट रन रेट के साथ 7वें पायदान पर थी, मगर आरसीबी के खिलाफ उन्होंने यह जीत दर्ज कर अपने रन रेट को काफी सुधारा है। कोलकाता की टीम का नेट रन रेट अब +2.056 का हो गया है और वह चार पायदान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

About News Room lko

Check Also

कैम्पा कोला का नया कैंपेन लॉन्च, कोका कोला और पेप्सी को मिलेगी कड़ी टक्कर

• गर्मियों में कोक और पेप्सी को टक्कर देनें को तैयार है रिलायंस का कैम्पा ...