Breaking News

आईपीएल सीजन-13 में अपनी पहली आईपीएल टीम में वापस लौट सकते हैं ये 3 खिलाडी

आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग है. इसका मजा हर वर्ग के लाग उठाते हैं. आईपीएल के अब तक हुए 12 सीजन काफी कामयाब रहे हैं. अब आईपीएल के 13वें सीजन की तैयारियां शुरू हो गई है.

आईपीएल सीजन-13 के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इस नीलामी से पहले सभी आईपीएल टीमों ने अपने रिटेन व रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. कुछ आईपीएल टीमों ने भारतीय टीम के लिए खेल चुके बड़े-बड़े खिलाड़ियों को भी रिलीज किया हैं.

आज हम आपकों उन तीन दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों का नाम बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2020 की नीलामी में अपनी पहली आईपीएल टीम में वापस लौट सकते हैं.
युसूफ पठान

युसूफ पठान
युसूफ पठान का पहला आईपीएल सीजन काफी अच्छा रहा था. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाने में अपनी एक अहम भूमिका निभाई थी. अपने आईपीएल प्रदर्शन के दम पर ही उन्होंने भारतीय टीम में भी अपनी जगह बना ली थी और भारत के लिए खेलते हुए वनडे में 2 शतक भी बनाए थे.

इन्होने अपने शुरूआती 3 सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए ही खेले थे. इसके बाद यह कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम में गए थे. जहां इन्होने करीब 7 साल खेला. पिछले 2 साल से यह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे.

आईपीएल 2019 युसूफ पठान के लिए बहुत खराब रहा था. उन्होंने आईपीएल सीजन-12 के 10 मैचों में 13.33 की औसत व 88.88 के स्ट्राइक रेट से मात्र 40 रन बनाए थे. उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया.

हालांकि अब नीलामी से उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम खरीद सकती है. राजस्थान की टीम एक मैच फिनिशर की तलाश में भी है.

रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा आईपीएल 2019 में वह अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर पाए थे. आईपीएल 2019 में केकेआर के लिए खेलते हुए उन्होंने 12 मैचों में मात्र 115.10 के स्ट्राइक रेट से मात्र 282 रन बनाए थे.

रॉबिन उथप्पा के इस खराब प्रदर्शन के बाद केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया है. अब आईपीएल 2020 की नीलामी में वह अपनी पहली आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस में जा सकते हैं. मुंबई इंडियंस के लिए उथप्पा ने आईपीएल के 14 मैचों में 35.55 की औसत से 320 रन बनाए हुए हैं.

About News Room lko

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...