Breaking News

पहली पोस्टिंग लेने जा रहे IPS अधिकारी की हादसे में मौत, कर्नाटक CM ने जताया दुख

बंगलूरू:  कर्नाटक से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां के हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग के बाद कार्यभार संभालने जा रहे भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी की दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षबर्धन मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। उनकी उम्र महज 26 साल थी।

पुलिस वाहन का टायर फटा

पुलिस ने कहा कि दुर्घटना रविवार शाम की है, जब हासन तालुक के किट्टाने के निकट पुलिस वाहन का टायर फट गया। इससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक घर और पेड़ से जा टकराया। हर्षबर्धन ने प्रशिक्षण पूरा कर लिया था और सोमवार होलेनरसीपुर से परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे।

इलाज के दौरान गई जान

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्धन के सिर में गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई, जबकि चालक मंजेगौड़ा को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि आईपीएस अधिकारी ने हाल में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपना चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था।

मध्य प्रदेश के रहने वाले थे हर्षबर्धन

हर्षबर्धन ने मैसूर में कर्नाटक पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण पूरा कर लिया था। वह पुलिस महानिरीक्षक (सेंट्रल रेंज) बोरलिंगैया को रिपोर्ट कर रहे थे और हासन जा रहे थे। हर्षबर्धन का परिवार मध्य प्रदेश के रीवा जिले में रहता है। उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी और 2022-23 कर्नाटक कैडर बैच के आईपीएस अधिकारी थे। हासन के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुजीत और सहायक पुलिस अधीक्षक वेंकटेश नायडू ने अस्पताल का दौरा किया।आईजीपी बोरलिंगैया ने भी हर्षबर्धन को श्रद्धांजलि अर्पित की और घटना के बारे में जानकारी भी जुटाई।

About News Desk (P)

Check Also

भारत-ब्रिटेन ‘टू प्लस टू’ वार्ता में एफटीए को शीघ्र पूरा करने पर जोर

  नई दिल्ली। भारत और ब्रिटेन के बीच यहां मंगलवार को ‘टू प्लस टू’ विदेश ...