कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए वैक्सीन बनाई गयी और जब Vaccination शुरू हुआ तबसे अच्छी खबरों के साथ उसके साइड इफेक्ट्स की खबरे भी सामने आ रही है. उन खबरों से लोगों के मन में डर भी बना है. इस बार मामला आयरलैंड का है कोरोना वैक्सीनेशन के बाद खून के थक्के जमने के मामले सामने आ रहे हैं. ज्यादतर ये शिकायत एडल्ट्स को हो रही है.
इन मामलो के सामने आने के बाद आयरलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने नॉर्वे में टीकाकरण के बाद खून के थक्के जमने संबंधी रिपोर्ट सामने आने के बाद ‘एस्ट्राजेनेका’ टीके के इस्तेमाल पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है.
इससे पहले, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और यूरोपीय संघ के मेडिकल रेगुलेटर ने कहा था कि इस टीके और खून के थक्के जमने के मामलों के बीच कोई संबंध नहीं है. कोरोना वायरस की वैक्सीन एस्ट्राजेनेका के इस्तेमाल को लेकर डर की खबरों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे प्रभावी करार दिया है.