Breaking News

आयरलैंड ने इस वैक्सीन पर लगाई रोक, एडल्ट्स में जमने लगे थे खून के थक्के

कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए वैक्सीन बनाई गयी और जब Vaccination शुरू हुआ तबसे अच्छी खबरों के साथ उसके साइड इफेक्ट्स की खबरे भी सामने आ रही है. उन खबरों से लोगों के मन में डर भी बना है. इस बार मामला आयरलैंड का है कोरोना वैक्सीनेशन के बाद खून के थक्के जमने के मामले सामने आ रहे हैं. ज्यादतर ये शिकायत एडल्ट्स को हो रही है.
 
इन मामलो के सामने आने के बाद आयरलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने नॉर्वे में टीकाकरण के बाद खून के थक्के जमने संबंधी रिपोर्ट सामने आने के बाद ‘एस्ट्राजेनेका’ टीके के इस्तेमाल पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है. 
इससे पहले, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और यूरोपीय संघ के मेडिकल रेगुलेटर ने कहा था कि इस टीके और खून के थक्के जमने के मामलों के बीच कोई संबंध नहीं है. कोरोना वायरस की वैक्सीन एस्ट्राजेनेका के इस्तेमाल को लेकर डर की खबरों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे प्रभावी करार दिया है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

वित्त मंत्रालय नहीं तो उप-प्रधानमंत्री बनाकर की भरपाई, नवाज के खास को शहबाज सरकार ने ऐसे किया खुश

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने विदेश मंत्री इशाक डार को पाकिस्तान का उप प्रधानमंत्री ...