जन्नत-2 से करियर की शुरुआत करने वाली ऐक्ट्रेस ईशा गुप्ता बीच में कुछ समय से स्क्रीन से गायब हो गईं थीं, लेकिन पिछले साल फिल्म रुस्तम से उन्होंने वापसी की और इस साल ईशा कमांडो 2 और बादशाहो में में नजर आएंगी। ईशा का कहना है कि वैसे अब टाइम भी बदल रहा है। ऑडियंस भी बदल रही है। ऑडियंस को अब स्मार्ट किरदार चाहिए। हिरोइन के तौर पर भी उन्हें वो टिपिकल कैरक्टर नहीं चाहिए।
Tags isha gupta-bollywood
Check Also
रोजलिन खान ने किया अंकिता लोखंडे पर मानहानि का केस, राखी सावंत को लेकर किए कई खुलासे
अभिनेत्री रोजलिन खान ने अंकिता लोखंडे पर मानहानि का मुकदमा कर दिया है। उन्होंने बताया ...