दिग्गज अभिनेत्री मौसमी चटर्जी को 80वें बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (बीएफजेए) अवॉर्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया। भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए अभिनेता आशीष विद्यार्थी को भी यहां सम्मानित किया गया। अनुभवी निर्देशकों कौशिक गांगुली (सिनेमावाला, 2016), शिबोप्रसाद मुखर्जी-नंदिता राय (बेलासेशे, 2015) अनिरूद्ध रायचैधरी (बुनो हांस, 2014), श्रीजीत मुखर्जी (राजकहिनी, 2015) और गौतम घोष (सनखाचिल, 2015) को आयोजित एक समारोह में सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए पुरस्कृत किया गया।
बीएफजेए के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों से बीएफजेए पुरस्कार समारोह आयोजित नहीं किया जा सका इसलिए इसमें हमने वर्ष 2014 से 2016 तक के सभी कामों को शामिल किया।’’
Tags achievement award bfja chatterje lifetime moushumi receive shibo prashad mukharji
Check Also
क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...