Breaking News

विश्वविद्यालयों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाना अनिवार्य, UGC ने 25 मार्च तक मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) ने महिलाओं के मासिक धर्म स्वच्छता के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। इसके तहत अब देश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को परिसर में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगानी होंगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को कैंपस में मासिक धर्म स्वच्छता में सुधार और स्वच्छता सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उच्च शिक्षा संस्थानों को 25 मार्च तक यूजीसी (UGC) को रिपोर्ट देनी होगी।

विक्रम भट्ट को याद आई फिल्म ‘आवारा पागल दीवाना’ की मेकिंग, निर्देशक ने साझा किए मजेदार किस्से

विश्वविद्यालयों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाना अनिवार्य, UGC ने 25 मार्च तक मांगी रिपोर्ट

यूजीसी सचिव ने विश्वविद्यालय के कुलपतियों को लिखा पत्र

मामले में यूजीसी के सचिव प्रोफेसर मनीष जोशी (Professor Manish Joshi) ने सभी राज्यों और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिखा गया है। इसमें संस्थानों के कैंपस में इंसीनरेटर (अपशिष्ट पदार्थ जलाने वाला) लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। बात अगर अब इसके मकसद की करें तो, मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देना और शिक्षण संस्थानों में महिलाओं के लिए सहायक वातावरण मुहैया कराना है।

यूजीसी ने इसे प्राकृतिक जैविक प्रक्रिया बताया

साथ ही यूजीसी ने लिखा है कि यह एक प्राकृतिक जैविक प्रक्रिया है। इसके लिए जुड़े उत्पादों तक पहुंच आवश्यक है, ताकि महिलाओं की शैक्षणिक और सामाजिक गतिविधियों में बिना किसी परेशानी, हिचक या बाधा के पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इसके लिए एक सहायक पारिस्थितिकी तंत्र बनाना जरूरी है, ताकि महिलाओं की सुरक्षित, सस्ती व स्वच्छ उत्पादों तक पहुंच आसान हो।

क्या है सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन, एक नजर

बात अगर सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन की करें तो ये एक स्वचालित मशीन है, जिसे विशेष रूप से महिलाओं के मासिक धर्म के दौरान सैनिटरी पैड प्राप्त करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह मशीन महिलाओं को समय पर, आसानी से और स्वच्छ तरीके से सैनिटरी पैड उपलब्ध कराती है, ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो। इसे मुख्य रूप से स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, अस्पतालों, ऑफिसों और सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित की जाती हैं। महिलाओं को इन मशीनों से पैड प्राप्त करने के लिए बस कुछ पैसे डालने होते हैं और मशीन स्वचालित रूप से पैड को बाहर निकाल देती है।

About News Desk (P)

Check Also

Lucknow University: वाणिज्य विभाग में होली मिलन समारोह ‘रंगशिला’ का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग (Commerce Department) में शुक्रवार को होली मिलन समारोह ‘रंगशिला’ ...