निर्देशक विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) अपनी एक नई फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ (Film Tumko Meri Kasam)को लेकर चर्चा में हैं। हॉरर फिल्में बनाने के लिए मशहूर निर्देशक की नई फिल्म एक थ्रिलर ड्रामा है। विक्रम ने कॉमेडी फिल्म में भी बरसों पहले हाथ आजमाया था। फिल्म ‘आवारा पागल दीवाना’ (Film Awara Pagal Deewana) को निर्देशित किया था। हाल ही में इसी फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से निर्देशक ने साझा किए हैं।
विजय वर्मा से ब्रेकअप की अफवाहों के बीच सफेद पहनावे में दिखीं तमन्ना, खुद को किया मोटिवेट
कलाकारों ने सीन्स को बनाया कमाल
साल 2002 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म ‘आवारा पागल दीवाना’ में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल और जॉनी लीवर जैसे उम्दा कलाकारों ने अभिनय किया। हाल ही में इस फिल्म के बारे में विक्रम भट्ट ने साइरस ब्रोचा के पॉडकास्ट पर बात की। वह कहते हैं, ‘इस फिल्म की मेकिंग काफी मजेदार थी। जॉनी लीवर भाई ने कई सीन्स को खुद ही बेहतर बनाया। कई सीन्स तो ऐसे थे, जिनको शूट करते हुए पूरी टीम हंस-हंसकर लोट-पोट होती थी। इस फिल्म की मेकिंग वाकई कमाल की रहीं।’
विश्वविद्यालयों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाना अनिवार्य, UGC ने 25 मार्च तक मांगी रिपोर्ट
फिर से हॉरर फिल्म बनाएंगे विक्रम
भारती सिंह के पॉडकास्ट में भी पिछले दिनों नई फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ की बात करते-करते विक्रम ने अपनी आने वाली फिल्मों का भी जिक्र किया। विक्रम बताते हैं कि वह दो हॉरर फिल्में बनाने वाले हैं, जिसमें ‘1920’ का नया पार्ट शामिल है।
फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ है अलग कहानी
विक्रम भट्ट निर्देशित नई फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ की कहानी और किरदारों की बात करें तो इसमें अनुपम खेर के रोल के ईद-गिर्द ही कहानी को बुना गया है। यह फिल्म डॉ. अजय मुर्डिया की जिंदगी से प्रेरित बताई जा रही है। इस फिल्म में आईवीएफ और कोर्ट रूम ड्रामा जैसे सब्जेक्ट को दिखाया गया है। अनुपम खेर के अलावा फिल्म में अहम किरदारों में अदा शर्मा, ईशा देओल भी हैं।
पर्सनल लाइफ पर भी निर्देशक ने बात की
विक्रम ने अपने निजी जीवन और डिप्रेशन की बीमारी पर भी बात की। वह बताते हैं कि पत्नी के साथ नहीं रहना चाहते थे क्योंकि उन्हें डिप्रेशन की दिक्कत हो गई थी। वह सोचते थे कि क्यों कोई उनके साथ रहना पसंद करेगा। लेकिन पत्नी ने उनका साथ दिया। विक्रम भट्ट ने अपनी एक ऑटोइम्यून बीमारी का भी पिछले दिनों जिक्र किया है।