Breaking News

ITR फाइल करने की आखिरी तारीख हैं 31 जुलाई,जल्दी करे वरना…

इनकम कर रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने के लिए 15 दिन बचे हैं. आटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. ऐसे में जानना महत्वपूर्ण है कि आईटीआर के कितने फॉर्म है  किसे कौनसा फॉर्म भरना है. यहां आपको बता रहे हैं कि कितनी इनकम वाले को कौनसा फॉर्म भरना होगा. आईटीआर1 फॉर्म – अगर आपकी सालाना इनकम 50 लाख रुपये से कम है तो आपको आईटीआर-1 फॉर्म भरना होगा. यह फॉर्म पर्सनल (इंडिविजुअल) करपेयर्स के लिए होता है. इसमें जॉब से आय, प्रॉपर्टी से आय  ब्याज पर होने वाली आय शामिल है. ज्यादातर नौकरीपेशा यही फॉर्म भरते हैं.

आईटीआर2 – यह आईटीआर फॉर्म इंडिविजुअल्स  हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली (एचयूएफ) के लिए होता है. यह 50 लाख तक की कमाई वालों को भरना होता है.
आईटीआर3 – यह इंडिविजुअल्स  हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली (एचयूएफ) दोनों के लिए होता है. इस फॉर् में सैलरी, बिजनेस  प्रॉपर्टी से आय आदि की जानकारी देनी होती है.

आईटीआर4 – इस फॉर्म को सुगम का नाम भी दिया गया है. इसे प्रोफेशनल्स भरते हैं.

आईटीआर5 – ये फॉर्म पार्टनरशिप फर्म या कारोबारी साझेदारों के लिए होता है. ये फॉर्म इंडिविजुअल, एचयूएफ या  कंपनियां नहीं भर सकती.

आईटीआर6 – ये फॉर्म कंपनियों के लिए होता है.

आईटीआर7 – ये फॉर्म चैरिटेबल फर्म के लिए होता है.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...