नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने अर्जेंटीना की विदेश मंत्री डायना मोंडिनो से वादा किया है कि वह एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ जल्द ही अर्जेंटीना का दौरा करेंगे। जयशंकर ने यहां आयोजित 7वीं भारत-अर्जेंटीना संयुक्त आयोग की बैठक में अपने उद्घाटन भाषण के दौरान यह बात कही।
ग्लोबल साउथ को साझा चिंताओं के लिए एकजुट होना चाहिए- भारत
उन्होंने अपने संबोधन में कहा भारत-अर्जेंटीना ने राजनयिक संबंध स्थापित होने के 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं। मैंने कल आपसे (मोंडिनो) वादा किया था कि मैं एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ जल्द ही अर्जेंटीना की यात्रा करूंगा।
अर्जेंटीना की विदेश एवं व्यापार मंत्री डायना मोंडिनो की बुधवार को पांच दिवसीय भारत यात्रा संपन्न हुई, जिस दौरान उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष के साथ बैठक की और द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। इससे पहले जयशंकर ने सोमवार को मोंडिनो और अर्जेंटीना के उद्योग जगत के नेताओं के साथ बैठक की थी, जिसमें द्विपक्षीय व्यापार और निवेश साझेदारी बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई।
Please watch this video also
जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा अर्जेंटीना की विदेश एवं व्यापार मंत्री डायना मोंडिनो के साथ एक सार्थक बैठक हुई, जिसमें अर्जेंटीना के उद्योग और व्यापार जगत की प्रमुख हस्तियों ने भी भाग लिया। ऊर्जा, खनिज, स्वास्थ्य, कृषि-तकनीक, रक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों सहित हमारे द्विपक्षीय व्यापार और निवेश साझेदारी का विस्तार करने के तौर-तरीकों पर चर्चा हुई।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा यह यात्रा ऐसे वर्ष में हो रही है, जब हम राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। यह न केवल द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण दायरे की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि भारत-अर्जेंटीना रणनीतिक साझेदारी को और गहरा और व्यापक बनाने के तरीकों पर चर्चा करने का भी अवसर प्रदान करेगा।
रिपोर्ट-शाश्वत तिवारी