स्मार्टफोन कंपनी Huawei की ऑनलाइन केंद्रित उप-ब्रांड Honor ने बीते शुक्रवार को ऐलान किया कि उसने हाल ही में लॉन्च किए गए ‘Honor 8X’ की दुनियाभर में 60 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की हैं। भारत में दीपावली त्योहार की अवधि में 10 लाख से ज्यादा Honor प्रोडक्ट्स की बिक्री हुई।
भारत में 10 लाख से ज्यादा Honor प्रोडक्ट्स की बिक्री
कंपनी के अनुसार भारत में दिवाली त्योहार की अवधि में 10 लाख से ज्यादा ऑनर प्रोडक्ट्स की बिक्री हुई, जिसमें फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज और अमेजन इंडिया के सेल में पहले दिन क्रमश: ‘ऑनर 9एन’ और ‘ऑनर 8एक्स’ सबसे लोकप्रिय उत्पाद रहे।
ये भी पढ़ें – साईं दर्शन कर Shilpa ने चढ़ाया मुकुट, फोटो वायरल
Huawei के उपाध्यक्ष (बिक्री, कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप) पी. संजीव ने कहा, ‘अपने भारतीय ग्राहकों को धन्यवाद देने के लिए हम यह घोषणा करना चाहते हैं कि इस साल ऑनर अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं करेगी।’
ये भी पढ़ें – Apple देगी पीड़ितों को नौकरी