Breaking News

लखीमपुर के स्कूली बच्चों के लिए यादगार बनी जल ज्ञान यात्रा

• नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की पहल में शामिल हुए सरकारी स्कूलों के बच्चे
• स्कूली बच्चों को जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना की दी गई जानकारी
• जल ज्ञान यात्रा को अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जल ज्ञान यात्रा को दिखाई हरी झण्डी
• जल निगम की लैब में स्कूली बच्चों ने पानी गुणवत्ता की जांच देखी, उसकी उपयोगिता जानी

लखीमपुर। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की पहल पर बुधवार को लखीमपुर जिले में जल ज्ञान यात्रा का आयोजन किया गया। सरकारी स्कूलों के बच्चों काे यात्रा के दौरान जल की कीमत बताने के साथ जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना की जानकारी दी गई।

👉जल से है बेहतर कल, जल ज्ञान यात्रा से सीखे नौनिहाल

उनकाे जल निगम की लैब में जल जांच करके दिखाई गई। जल गुणवत्ता की उपयोगिता बताने के साथ ग्रामीणों को जल सप्लाई की जाने वाली परियोजना का भी भ्रमण कराया गया।

लखीमपुर के स्कूली बच्चों के लिए यादगार बनी जल ज्ञान यात्रा

लखीमपुर में सरकारी स्कूल के बच्चों में जल जागरूकता के लिए निकाली गई जल ज्ञान यात्रा को अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं डीडीओ दिनकर विद्यार्थी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अधिशासी निदेशक जल निगम वाई के नीरज भी मौजूद रहे।

लखीमपुर के स्कूली बच्चों के लिए यादगार बनी जल ज्ञान यात्रा

स्कूली बच्चों को जल जीवन मिशन द्वारा निर्मित पानी टंकी (ग्राम पेयजल-डिम्होरा साइट) ले जाया गया। यहां ग्रामीणों को दी जा रही पेयजल सप्लाई की प्रक्रिया दिखाई गई।

इसके बाद जल निगम (ग्रामीण) प्रयोगशाला पहुंचे स्कूली बच्चों को जल गुणवत्ता जांच करके दिखाई गई और जल गुणवत्ता जांच के फायदे भी बताए गये। जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जल की महत्ता और संरक्षण का भी ज्ञान स्कूली बच्चों को दिया गया।

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...