लखनऊ। समाजसेवी संगठनों का लगातार समर्थन हनुमान भक्तों को मिल रहा है।आज संजय गांधी पुरम आवासीय जन कल्याण समिति पूर्वी क्षेत्र लखनऊ (उप्र) के अध्यक्ष तारा शंकर पांडेय व महामंत्री एसपी शुक्ला ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ॐ शिव शक्ति पीठ शनिदेव मंदिर ए ब्लॉक इंदिरा नगर में पंचमुखी हनुमान की मूर्ति की पुनः स्थापना व भाजपा प्रवक्ता व पार्षद दिलीप श्रीवास्तव के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमे को समाप्त करने की मांग की। पत्र की एक-एक प्रति उन्होंने क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष को भी भेजा है।
समिति के सदस्यों ने मंदिर पर हो रहे क्रमिक अनशन पर पहुंचकर हनुमान भक्तो का हौसला भी बढ़ाया। ॐ शिव शक्ति पीठ शनिदेव मंदिर धर्मार्थ जनकल्याणकारी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अनूप त्रिपाठी ने बताया कि आज उपरोक्त मांगों को लेकर हनुमान भक्तों का आज क्रमिक अनशन का 14वां दिन रहा। जिसमें सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा, आमजन की उपस्थिति से व भारी बारिश में भी हनुमान भक्तों का हौसला बुलंद है। हम सबका विश्वास है कि राम भक्तों की जीत होगी।