लखनऊ। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने आज (18 जून) पूरे लखनऊ मे सैनिटाईजेशन करने के महाभियान की शुरुआत की। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आजराजभवन से 11 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी राजीव मिश्रा एवं ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के तमाम स्वयंसेवी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा राजभवन से लेकर हजरतगंज चौराहे तक एक मानव श्रृंखला भी बनाई गई और लोगों को संक्रमण से बचने के लिए जागरुक भी किया गया।
ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी राजीव मिश्रा ने बताया कि इस महामारी के दौर में ट्रस्ट के स्वयंसेवी कार्यकर्ता लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं। जरूरत मंद लोगों के बीच संक्रमण से बचाव के उपकरण, निःशुल्क राशन और भोजन आदि का वितरण भी किया गया। आवश्यकता पड़ने पर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने प्रभावित लोगों को अस्पताल पहुँचाने में भी मदद की है। उन्होने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए ट्रस्ट की ओर से भविष्य में भी आमजन का सहयोग किया जाता रहेगा।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2021/05/d85fd325-de80-4204-93b9-e2dc229aabfc.jpg)