नई दिल्ली। पिछले दिनों राजस्थान के नाहरगढ़ किले पर युवक की लाश मिलने के बाद फिल्म ‘पद्मावती’ में झा नया मोड़ आ गया। वही ये विवाद अब थमता नजर नहीं आ रहा। निर्देशक संजय लीला भंसाली के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके साथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 19 संगठनों ने अब फिल्म पद्मावती को लेकर भंसाली का समर्थन किया है। फिल्म को लेकर कई बड़े नेताओं ने भी अपने बयान दिए हैं। इसमें बीजेपी के मंत्री अरुण जेटली ने फिल्म के खिलाफ अपना बयान दिया है। हलाकि उन्होंने फिल्म से आपत्तिजनक सीन को हटाने की बातें खाई हैं। इसके साथ अब पीएम नरेंद्र मोदी से इस पर चुप्पी तोड़ने की मांग की जा रही है। लेकिन पीएम की ओर से अभी तक ऐसा कोई बयान नहीं आया।
Tags Bhansali Chitra controversy Corpse film Fort minister Nahargarh Narendra modi padmavati PM rajasthan Statement Youth
Check Also
जेन मलिक ने कॉन्सर्ट के दौरान दिया लियाम पायने को ट्रिब्यूट, भावुक हुए ‘वन डायरेक्शन’ के प्रशंसक
गायक जेन मलिक (Zane malik) अपने ‘स्टेयरवे टू द स्काई’ टूर पर हैं। इसी बीच ...