Breaking News

पदमावती’ विवाद पर जटेली ने दिया ये बयान

नई दिल्ली। पिछले दिनों राजस्थान के नाहरगढ़ किले पर युवक की लाश मिलने के बाद फिल्म ‘पद्मावती’ में झा नया मोड़ आ गया। वही ये विवाद अब थमता नजर नहीं आ रहा। निर्देशक संजय लीला भंसाली के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके साथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 19 संगठनों ने अब फिल्म पद्मावती को लेकर भंसाली का समर्थन किया है। फिल्म को लेकर कई बड़े नेताओं ने भी अपने बयान दिए हैं। इसमें बीजेपी के मंत्री अरुण जेटली ने फिल्म के खिलाफ अपना बयान दिया है। हलाकि उन्होंने फिल्म से आपत्तिजनक सीन को हटाने की बातें खाई हैं। इसके साथ अब पीएम नरेंद्र मोदी से इस पर चुप्पी तोड़ने की मांग की जा रही है। लेकिन पीएम की ओर से अभी तक ऐसा कोई बयान नहीं आया।

About Samar Saleel

Check Also

रिलीज़ होते ही लोकप्रिय हुआ गायक रविंद्र सिंह का नया भक्ति गीत “श्याम तेरी अदाएं”

मुंबई (अनिल बेदाग)। बहुमुखी गायक रविन्द्र सिंह का नया भक्ति गीत श्याम तेरी अदाएं रिलीज़ होते ...