Breaking News

झारखंड पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, नशे का कारोबार करने वाले 5 लोगों को किया गिरफ्तार

झारखंड में नशे के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है. पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर  में नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. शहर के 2 थाना क्षेत्रों में की गई छापेमारी के दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के कल्याण नगर से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान पिंटू कुमार सिंह, लक्ष्मण पासवान और गणपत रजक के रूप में की गई है.

बरामद की गई बरामद ब्राउन शुगर की कीमत करीब 15 हजार रुपए है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. पूछताछ में पुलिस को अन्य लोगों के नाम भी पता चले हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इनकी पहचान कीताडीह गड़िवान पट्टी निवासी मोहम्मद सफदर और मोहम्मद मोनू के रूप में की गई है. दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

About News Room lko

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...