Breaking News

यूपी पूर्वी क्षेत्र में पिछले पांच महीनों से जियो जोड़ रहा सबसे अधिक उपभोक्ता, जनवरी 2020 में भी रहा अव्वल: ट्राई

लखनऊ। ट्राई की नयी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश पूर्व में पिछले पांच महीनों से प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर जियो लगातार सबसे अधिक उपभोक्ताों को जोड़ने में सफल रहा है। इसी रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2020 में भी जियो ने सर्वाधिक उपोक्ताओं को जोड़ा है।

जनवरी 2020 में उत्तर प्रदेश पूर्व में, जियो ने 739292 उपभोक्ताओं को जोड़ा है, जो पिछले पांच महीनों में सभी ऑपरेटरों की तुलना में अब तक की सबसे अधिक बढ़त है । वहीँ दूसरी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने केवल 8955 उपभोक्ताओं को जोड़ा है ।

सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बी. एस. एन. एल. (BSNL) भी इसी दौरान केवल 114094 उपभोक्ताों को जोड़ पायी है । वहीँ दूसरी ओर, दुसरे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन- आईडिया ने इसी महीने 222032 उपभोक्ता खो दिए ।

इसी बढ़त के साथ उत्तर प्रदेश पूर्व में जनवरी 2020 में जियो ने 28.3 % कस्टमर मार्किट शेयर प्राप्त किया है। संपूर्ण उत्तर प्रदेश पूर्व क्षेत्र में केवल जियो ही एकमात्र ऐसा टेलीकॉम ऑपरेटर है जिसने कस्टमर मार्किट शेयर में बढ़ोत्तरी हासिल की है जबकि अन्य सभी प्रमुख ऑपरेटरों ने अपना कस्टमर मार्किट शेयर खोया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

दिल्ली-NCR में फिर सताने लगा टमाटर… कीमतें 100 रुपये किलो, आलू-प्याज के भी चढ़े भाव; थाली महंगी

दिल्ली:  टमाटर, प्याज और आलू फिर रसोई घर का बजट बिगाड़ रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में ...