Breaking News

जियो ने लखनऊ कर्मचारियों के लिए की आदर्श ‘स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र’ की शुरुआत

लखनऊ। रिलायंस जियो ने गुरुवार को लखनऊ राज्य कार्यालय में आदर्श ‘स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र’ की शुरुआत करके अपने कर्मचारियों के बेहतर शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थ्य के लिए एक अनुकरणीय पहल की है। यह केंद्र राज्य में कार्यरत हज़ारों रिलायंस के कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए वरदान साबित होगा।

जियो ने लखनऊ कर्मचारियों के लिए की आदर्श 'स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र' की शुरुआत

जियो के उच्च अधिकारीयों ने बताया की यह केंद्र प्रमुख रूप से लोगों के समग्र स्वास्थय सम्बन्धी विकास में सहयोगी साबित होगा।

निखिल आडवानी ने बताई गोविंदा की आदत, बोले- ‘सलाम-ए-इश्क की शूटिंग के दौरान वे सबसे अच्छे थे’

यहां उच्च गुणवत्ता वाली कई मशीनें एवं तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई गयीं हैं जो भारत के किसी भी बड़े अस्पताल के मानक के अनुरूप हैं।

यह केंद्र जियो के कर्मचारियों के लिए चौबीस घंटे खुला रहेगा और इसमें स्वास्थ्य परामर्श, इलाज़, डॉक्टरी सहायता के अलावा एम्बुलेंस सेवा भी कर्मचारियों और उनके परिवार को उपलब्ध कराई जाएगी।

Jio launches model 'Health and Wellness Center' for Lucknow employees

केंद्र की शुरुआत जियो के लखनऊ कार्यालय के अंदर सुबह 10 बजे पूजा के साथ संपन्न हुई जिसमें जियो के उच्च अधिकारीयों, दिग्गज डॉक्टरों ने अपने विचार और स्वास्थ्य केंद्र के लाभों के बारे में कर्मचारियों को बताया।

About Samar Saleel

Check Also

प्रेम विवाह के आठ माह बाद मौत, इस हाल में मिले दंपती के शव; दोनों के परिजन खामोश

पीलीभीत के अमरिया क्षेत्र में नवविवाहित दंपती के शव गुरुवार को एक ही रस्सी के ...