Breaking News

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में CRPF की टीम पर लश्कर-ए-तैयबा का हमला, दो पुलिसकर्मी हुए हादसे में शहीद

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकवादी हमले में दो पुलिस कर्मियों और दो नागरिकों की जान चली गई है। इस हमले में दो अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है।

एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच भाग रहे आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को कुछ आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की एक टीम पर हमला कर दिया था.

इस हमले के बाद सिक्योरिटी फोर्स ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। बताया जा रहा है कि यहां से आतंकियों का निकलना नामुमकिन है। फोर्स ने चारों ओर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आसपास के सभी नाके सील कर दिए गए हैं।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार को भी आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के एक टीम पर हमला किया था। हालांकि उस हमले में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था।

About News Room lko

Check Also

नवनियुक्त नेवी चीफ ने पदभार संभालते ही मां के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, भावुक हो गए वहां मौजूद अधिकारी

नई दिल्ली:  एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने भारतीय नौसेना प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण ...