नवंबर महीने में तीसरी बार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। रविवार को लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई। इन तीन दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल (Petrol Prices) 45 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। जबकि डीजल में 16 पैसे की बढ़ोतरी हुई। रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। हालांकि डीजल की कीतमों (Diesel Prices) में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। रविवार को डीजल की कीमतें स्थिर रहीं।
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
भारतीय तेल की वेबसाइट के अनुसार, रविवार को दिल्ली, कोलकता, मुंबई व चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 73.05 रुपये, 75.76 रुपये, 78.72 रुपये व 75.91 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 65.91 रुपये, 68.32 रुपये, 69.13 रुपये व 69.67 रुपये प्रति लीटर रहे।
तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह
इंटरनेशनल बाजार में कच्चे ऑयल के दाम बढ़ने के कारण पेट्रोल व डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। बीते एक महीने में कच्चे ऑयल के दाम में चार डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की वृद्धि हुई है, जिसके कारण पांच हफ्ते से ज्यादा समय के बाद फिर पेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है।
इन उपायों से घर बैठे पता करें अपने शहर के पेट्रोल-डीज़ल के दाम
>> वेबसाइट के जरिए- अगर आप इंटरनेट उपभोक्ता हैं तो आप भारतीय आयल की वेबसाइट पर पंप लोकेटर की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। https://associates.indianoil.co.in/PumpLocator/ इस साइट पर क्लिक करने के बाद आपको दिए गए टैब में अपनी लोकेशन बतानी होगी। इसके बाद मैप पर पेट्रोल पंप देखना है तो इस हिसाब से आप टैब पर क्लिक करें व आपको उस इलाके में उपस्थित पेट्रोल पंप के बारे में पता लग जायेगा। इस लिस्ट में आपको पेट्रोल पंप की सूची के साथ वहां उपलब्ध ईंधन के भाव के बारे में भी जानकारी मिलेगी।