Breaking News

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में देखने को मिली बढ़ोतरी, जानिये नया रेट

 नवंबर महीने में तीसरी बार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है रविवार को लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई इन तीन दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल (Petrol Prices) 45 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है जबकि डीजल में 16 पैसे की बढ़ोतरी हुई रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई हालांकि डीजल की कीतमों (Diesel Prices) में कोई परिवर्तन नहीं हुआ रविवार को डीजल की कीमतें स्थिर रहीं


चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
भारतीय तेल की वेबसाइट के अनुसार, रविवार को दिल्ली, कोलकता, मुंबई  चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 73.05 रुपये, 75.76 रुपये, 78.72 रुपये  75.91 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 65.91 रुपये, 68.32 रुपये, 69.13 रुपये  69.67 रुपये प्रति लीटर रहे

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह

इंटरनेशनल बाजार में कच्चे ऑयल के दाम बढ़ने के कारण पेट्रोल  डीजल के दाम में इजाफा हुआ है बीते एक महीने में कच्चे ऑयल के दाम में चार डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की वृद्धि हुई है, जिसके कारण पांच हफ्ते से ज्यादा समय के बाद फिर पेट्रोल  डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है   

इन उपायों से घर बैठे पता करें अपने शहर के पेट्रोल-डीज़ल के दाम

>> SMS के जरिए- अगर आप प्रातः काल 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल का रेट चेक करना चाहते हैं तो 92249 92249 नंबर पर sms भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा मतलब साफ है कि आप अगर दिल्ली में हैं  मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा

>> वेबसाइट के जरिए- अगर आप इंटरनेट उपभोक्ता हैं तो आप भारतीय आयल की वेबसाइट पर पंप लोकेटर की मदद ले सकते हैं इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं https://associates.indianoil.co.in/PumpLocator/ इस साइट पर क्लिक करने के बाद आपको दिए गए टैब में अपनी लोकेशन बतानी होगी इसके बाद मैप पर पेट्रोल पंप देखना है तो इस हिसाब से आप टैब पर क्लिक करें  आपको उस इलाके में उपस्थित पेट्रोल पंप के बारे में पता लग जायेगा इस लिस्ट में आपको पेट्रोल पंप की सूची के साथ वहां उपलब्ध ईंधन के भाव के बारे में भी जानकारी मिलेगी

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...