Breaking News

जॉन-इमरान की ‘मुंबई सागा’ और सैफ-अर्जुन की भूत पुलिस की रिलीज डेट घोषित

बॉलीवुड भेड़चाल के लिए प्रसिद्ध है। इन दिनों फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस करने का मौसम है और पिछले तीन-चार दिनों में कई फिल्मों की रिलीज डेट घोषित हो चुकी है। ये बात और है कि कोरोना के मामले देश में फिर बढ़ने लगे हैं और महाराष्ट्र के कुछ शहरों में पूरा या आंशिक लॉकडाउन लग चुका है।

गौरतलब है कि फिल्मों के कुल कलेक्शन का 25 से 30 प्रतिशत कलेक्शन महाराष्ट्र से ही आता है। ऐसे में ये फिल्में रिलीज होंगी या नहीं, कहा नहीं जा सकता। आज दो फिल्मों के रिलीज डेट की घोषणा हुई हैं।

मुंबई सागा
जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी अभिनीत मूवी ‘मुंबई सागा’ की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। यह फिल्म 19 मार्च 2021 को रिलीज होगी। यह गैंगस्टर ड्रामा है जिसमें अस्सी और नब्बे के दशक का समय दिखाया गया है। फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है।

भूत पुलिस
सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की मूवी ‘भूत पुलिस’ 10 सितम्बर 2021 को रिलीज होगी। इसमें जैकलनी फर्नांडिस और यामी गौतम भी हैं। इस हॉरर-कॉमेडी का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है।

About Ankit Singh

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...