फिल्म पद्मावत में Gora Singh गोरा सिंह के किरदार में लोगों का दिल जीतने वाले उज्जवल चोपड़ा बहुत जल्द एक बार फिर से स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। उज्जवल के ने एक मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, “मैंने अब तक जो किरदार निभाए हैं, ये उससे काफी अलग है। वह साहसी और निडर गोरा सिंह के विपरीत है।”
ये भी पढ़ें – CBSE पुनर्मुल्यांकन के बाद Ishrita Gupta बनीं टॉपर
डिजिटल शो ‘हंकार’ में दिखेंगे Gora Singh
संजयलीला भंसाली के फिल्म ‘पद्मावत’ की बात करें तो उज्जवल ने राजा रावल रतन सिंह के सेनापति गोरा का किरदार निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था जिसमें गोरा सिंह के किरदार को काफी पसंद किया गया था।
उज्जवल ने अपने आने वाले शो के बारे में बताते हुए कहा कि ‘हंकार’ हंगामा का डिजिटल शो है, जिसमें वो अंडरवर्ल्ड डॉन के किरदार में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें – आदिशक्ति पहुंची Kangana , फोटो वायरल