Breaking News

अब नए किरदार में दिखेंगे पद्मावत के Gora Singh

फिल्म पद्मावत में Gora Singh गोरा सिंह के किरदार में लोगों का दिल जीतने वाले उज्‍जवल चोपड़ा बहुत जल्द एक बार फिर से स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। उज्‍जवल के ने एक मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, “मैंने अब तक जो किरदार निभाए हैं, ये उससे काफी अलग है। वह साहसी और निडर गोरा सिंह के विपरीत है।”

ये भी पढ़ें – CBSE पुनर्मुल्यांकन के बाद Ishrita Gupta बनीं टॉपर

डिजिटल शो ‘हंकार’ में दिखेंगे Gora Singh

संजयलीला भंसाली के फिल्म ‘पद्मावत’ की बात करें तो उज्‍जवल ने राजा रावल रतन सिंह के सेनापति गोरा का किरदार निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था जिसमें गोरा सिंह के किरदार को काफी पसंद किया गया था।

उज्‍जवल ने अपने आने वाले शो के बारे में बताते हुए कहा कि ‘हंकार’ हंगामा का डिजिटल शो है, जिसमें वो अंडरवर्ल्ड डॉन के किरदार में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें – आदिशक्ति पहुंची Kangana , फोटो वायरल

About Samar Saleel

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...