Breaking News

10 जुलाई की राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक वाद निस्तारण पर हुआ मंथन

औरैया। जनपद न्यायाधीश डॉ. दीपक स्वरुप सक्सेना के निर्देशानुसार 10 जुलाई 2021 शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत मैं अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करने पर मंथन किया गया।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिवाकर कुमार की अध्यक्षता में बैंकों के शाखा प्रबंधकों की हुई बैठक में सभी प्रबंधकों को अपनी-अपनी बैंकों से संबंधित अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिवाकर कुमार ने कहा कि सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक ओपी चाहिए कि वह बकाएदारों को समान रूप से छूट देने का प्रयास करें।

जो बैंक राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अपने वादों को निस्तारित कराना चाहते हैं वह अपने नोटिस कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया को जून तक भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैंकों के शाखा प्रबंधकों से अधिक से अधिक वाद निस्तारित करवा कर करवा कर लोक अदालत को सफल बनाने का आवाहन किया। अधिवक्ता के साथ ही बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद थे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...