Breaking News

दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग से ठीक पहले रणदीप सिंह ने कांग्रेस की सीटो को लेकर किया बड़ा ऐलान

दिल्ली विधानसभा चुनाव में करीब एक महीने तक चले सियासी घमासान के बाद गुरुवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए कल यानी 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग से ठीक पहले गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया है कि दिल्ली की जनता इस बार भाजपा के साथ है और 11 फरवरी को घोषित होने वाले नतीजों में उनकी पार्टी को 41 सीटें मिलेंगी। वहीं, आम आदमी पार्टी का कहना है कि देश की राजधानी में एक बार फिर से केजरीवाल की सरकार बनेगी। इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दिल्ली के चुनाव को लेकर एक बड़ा दावा किया है।

‘जो हरियाणा में हुआ, दिल्ली में भी वही होने जा रहा है’

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दिल्ली में वोटिंग से ठीक पहले गुरुवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए कहा, ‘अब चुनाव केवल दो दिन दूर है। जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे, उस समय भी कुछ एग्जिट पोल में हमें महज 2 सीटें दी गईं, लेकिन हमारी पार्टी ने वहां 31 सीटों पर जीत हासिल की। अब एक बार फिर से दिल्ली में भी वही होने जा रहा है। जिस तरह के चौंकाने वाले चुनाव नतीजे पड़ोसी राज्य हरियाणा में मिले, कांग्रेस को दिल्ली में भी वैसी ही सीटें मिलेंगी।’

‘दिल्ली और केंद्र में झूठ की सरकार’

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा और आम आदमी पार्टी पर भी जमकर हमला बोला। सुरजेवाला ने कहा, ‘दिल्ली और केंद्र में झूठ की सरकार है और उनके नेता झूठों के सरदार हैं। भाजपा और आम आदमी पार्टी ने मिलकर दिल्ली को गैस चैंबर बना डाला है। इसी दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस ने डीजल से चलने वाले करीब एक करोड़ सार्वजनिक वाहनों को सीएनजी में बदलकर कार्बन के उत्सर्जन को 60 फीसदी तक कम कर दिया था।’

About News Room lko

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...