Breaking News

ज्योति याराजी ने एलीट इंडोर मीटिंग में जीता स्वर्ण पदक, रिकॉर्ड समय के साथ पहले स्थान पर रहीं

नई दिल्ली:  भारतीय महिला एथलीट ज्योति याराजी ने फ्रांस के नैनटेस में एलीट इंडोर मीटिंग में 60 मीटर बाधा स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। याराजी ने 8.04 सेकेंड का समय लिया जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड है। इसके साथ ही पहले स्थान पर रहीं। 25 वर्षीय याराजी ने अपने पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड (8.12 सेकेंड) में दो बार सुधार किया। उन्होंने पहले हीट में 8.07 सेकेंड का समय निकाला और फिर विश्व एथलेटिक्स इंडोर टूर कांस्य स्तर की प्रतियोगिता में स्टेडियम पियरे-क्विनॉन के फाइनल में अपने समय को बेहतर किया।

याराजी ने एशियाई इंडोर चैंपियनशिप में किया था प्रभावित
याराजी हालांकि मार्च में चीन के नानजिंग में होने वाली विश्व इंडोर चैंपियनशिप के लिए क्वालिफिकेशन हासिल करने में नाकाम रहीं। विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाइंग समय 7.94 सेकेंड है। हाल ही में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित याराजी ने 2024 में तेहरान (ईरान) में एशियाई इंडोर चैंपियनशिप में 8.12 सेकेंड के समय के साथ 60 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था। उनके नाम 12.78 सेकेंड का राष्ट्रीय आउटडोर 100 मीटर बाधा दौड़ रिकॉर्ड भी है। वह 100 मीटर बाधा दौड़ की मौजूदा एशियाई चैंपियन हैं और उन्होंने 2023 में हांगझोऊ एशियाई खेलों में 12.91 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता था।

तेजस शिरसे ने जीता कांस्य पदक
इस बीच पुरुषों की 60 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा में तेजस शिरसे ने 7.68 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता। यह शिरसे के लिए सत्र की दूसरी रेस थी। उन्होंने 19 जनवरी को लक्जमबर्ग में सीएमसीएम इंडोर मीटिंग में 7.65 सेकंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया था। इस स्पर्धा में पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड 7.70 सेकेंड का था, जो 2017 में सिद्धांत थिंगलाया ने बनाया था। 22 साल के शिरसे 110 मीटर बाधा दौड़ में 13.41 सेकेंड के समय के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक भी हैं।

About News Desk (P)

Check Also

रोहित शर्मा बनाम सौरव गांगुली: 265 वनडे मैचों के बाद दोनों के रिकॉर्ड की कैसी है तुलना?

वर्ल्ड क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट के बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाजों की लिस्ट यदि बनाई जाएगी तो ...