Breaking News

बालिका विद्यालय में मतदाता जागरूकता के लिए कलश एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

• लोकतंत्र की है पहचान, मतदाता और पूरा मतदान

• जागो देश के भाग्य विधाता, आओ अब प्यारे मतदाता

लखनऊ। वोट डालना मात्र एक अधिकार नहीं पावन कर्तव्य है। मतदान और अच्छी सरकार लोकतंत्र की पहचान है। लोकतंत्र नागरिकों को अपने देश के अच्छे भविष्य और अपने हितों की रक्षा के लिए एक मजबूत व्यवस्था स्थापित करने का अधिकार देता है। भारत में मतदान लाखों लोगों के सपनों, कल्पनाओं और आकांक्षाओं को साकार करता है।

बालिका विद्यालय में मतदाता जागरूकता के लिए कलश एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

इस महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य का पालन करते हुए प्रत्येक नागरिक बेहतर भारत और उसके अच्छे भविष्य निर्माण की दिशा में कार्य करते हुए परिवर्तन लाने का भागीदार बन जाता है।

👉नवयुग कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया गया “कोई मतदाता ना छूटे” जागरुकता कार्यक्रम

मतदान के इस महत्व को दर्शाने और छात्राओं के माध्यम से उसके परिवार और पड़ोस को जागरूक करने हेतु बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में आज कलश एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

बालिका विद्यालय में मतदाता जागरूकता के लिए कलश एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

इस कार्यक्रम का आयोजन रागिनी यादव एवं मीनाक्षी गौतम के निर्देशन में हुआ। कक्षा 6 से कक्षा 10 तक की छात्राओं ने पूरे उत्साह से इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। कलश प्रतियोगिता में लगभग 30 छात्राओं ने और रंगोली प्रतियोगिता में लगभग 45 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

👉लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राणिविज्ञान विभाग में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्री कन्वोकेशन सप्ताह

रंगोली में छात्राओं ने जागो देश के भाग्य विधाता आओ अब प्यारे मतदाता, लड़की निडर वोट की फिकर, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, आओ मिलकर यह काम करें, सबसे पहले मतदान करें, लोकतंत्र की है पहचान, मतदाता और सही मतदान, आओ मतदान करें, वोट फॉर बेटर इंडिया- इस तरीके के विचारों को दर्शाते हुए खूबसूरत रंगोली बनाई।

बालिका विद्यालय में मतदाता जागरूकता के लिए कलश एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

इसी प्रकार से मतदान के महत्व को दर्शाते हुए छात्राओं ने बखूबी खूबसूरत कलश अलंकरण भी किये। उमा रानी यादव और मंजुला यादव द्वारा उनके कार्यों को देखा गया और सबसे अच्छे कार्य करने वाली छात्राएं चयनित की गईं।

👉भाषा विश्वविद्यालय के चार छात्रों को मिला तीन लाख का पैकेज

कलश प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा 7 की आफरीन प्रथम, सोनी सिंह द्वितीय और कक्षा 8 की शिवांगी तृतीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में कक्षा 9 की आराधना प्रथम, शालिनी पाल द्वितीय तथा कक्षा 10 की मुस्कान कनौजिया तृतीय स्थान पर रही।

बालिका विद्यालय में मतदाता जागरूकता के लिए कलश एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

रंगोली प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा 7 की इबरा और कक्षा 8 की मुस्कान प्रथम, कक्षा 7 की असरा द्वितीय तथा कक्षा 6 की महक तृतीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में कक्षा 9 की चाहत प्रथम और युसरा द्वितीय स्थान पर रही। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने सभी छात्राओं को उनके रचनात्मक प्रयास के लिए उनके कार्य की सराहना की।

About Samar Saleel

Check Also

शत्रु संपत्ति के फेर में फंसा आजम खां का ड्रीम प्रोजेक्ट, जौहर यूनिवर्सिटी पर इसलिए हुई कब्जे की कार्रवाई

रामपुर प्रशासन ने आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी में स्थित शत्रु संपत्ति पर कब्जा लेने ...