Breaking News

कांवड़ियों ने शिवालयों में किया भगवान शिव का जलाभिषेक; चारों ओर गूंज उठा बम भोले का जयकारा

  • Written by- Anupama SengarTuesday, 01 Febraury, 2022

औरैया। चारों ओर बम भोले जयकारे गूंजने लगे जब, क्षेत्र के शिवालयो में कांवड़ियों ने हर्षोल्लास के साथ, महाशिवरात्रि के मौक़े पर आदिदेव महादेव यानी, भगवान शिव का जलाभिषेक करना शुरु किया। सिंघीरामपुर और बिठूर से गंगाजल लेकर, पैदल वापस आ रहे शिवभक्त कावड़िये, टोलियों में सुबह से ही शिव मंदिर में पहुँचने लगे थे।

गांव के कांवरियों द्वारा बम बम भोला जी महाराज नैया मेरी पार लगाइए, बबम बम भोले के जयकारे, देर रात से ही गुंजायमान होने लगे थे| वापस आ रहे कांवरियों द्वारा क्षेत्र के सिद्ध देवघट बाबा धाम गुरा के अलावा बन खंडेश्वर मंदिर बिधूना, भूत नाथ मंदिर कुदरकोट, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, कालेश्वर महादेव मंदिर, शिव मंदिर दुर्गापुर, शिव मंदिर पशुपतिनाथ मंदिर पशुआ, सभी मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करना शुरू कर दिया गया है|

जगह-जगह दूध फल रस और चाय का हो रहा वितरण नगर के चंदा रोड पर समाजसेवी अनिल मिश्रा द्वारा कावड़ियों के पीने के लिए डेढ़ कुंतल दूध की व्यवस्था की गई| इस दौरान उन्होंने कांवर लेकर आ रही कांवड़ियों को रोककर गरमा गरम दूध पिलाया। अछल्दा रोड पर ही शिव मंदिर कमेटी के धीरज दीक्षित अरविंद कुमार, डॉ शिवकुमार तिवारी, संतोष दिक्षित अरुण गुप्ता, व गुड्डू श्रीवास्तव द्वारा कांवड़ियों के लिए गन्ने के रस के अलावा फल व चाय भी वितरित की जा रही है।

कस्वा रुरूगंज में भी रुरूगंज सेवा समिति के द्वारा भी कांवड़ियों को चाय बिस्कुट फल मिठाई आदि का वितरण किया जा रहा है अध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव पूर्व प्रधान और महामंत्री अनिल कुमार ने बताया हर वर्ष महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हजारों की संख्या में दर्जनों गांव के कावड़ यात्रियों का जत्था कांवर लेकर पैदल यात्रा के द्वारा गुजरता है जिनकी भूख प्यास मिटाने के लिए जलपान एवं लगाया जाता है जिसमें सुनील यादव अंशिता राजीव यादव जीतू कुमार राहुल यादव अमित पोरवाल पिंटू यादव कपिल कपिल कुमार दीपू गुप्ता मामा हलवाई अमित कुमार आदि लोग पूरा सहयोग करते है।

 

About reporter

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...