अपने बयानों के लेकर कई बार विवादों में आ चुकी कंगना रनौत को अमेरिका के हॉवर्ड बिजनेस स्कूल ने भारतीय सिनेमा को लेकर होने वाली चर्चा में भाषण देने के लिए बुलाया है। उन्हें ग्लोबल आइकॉन के तौर पर कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित किया गया है, जो कि 2018 में होगी।
यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित होता है। इस मौके पर भारत में बदलते सिनेमा और भारत की मुख्यधारा सिनेमा जैसे विषयों पर चर्चा होती रही है। इस बार का विषय डिसरप्टिंग इनोवेशंस इन इंडिया है।
Tags America Disserting Innovations in India Howard Business School Indian Cinema Kangana Ranaut Mainstream Cinema
Check Also
ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट
मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...