बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। इस फिल्म को फैंस ने बहुत पसंद भी किया। अब फिल्म की रिलीज को 1 महीने से ज्यादा हो गया है। फैंस इस फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं। ओटीटी पर फिल्म रिलीज को लेकर अपडेट सामने आई है।
हिंदी बेल्ट में ‘पुष्पा’ का राज, रजनीकांत-प्रभास के बाद सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले अभिनेता बने
जनवरी में रिलीज होगी फिल्म
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म का निर्देशक अनीस बज्मी ने किया। खबरों की मानें तो भूल भुलैया 3 पहले दिसंबर में ही ओटीटी पर आने वाली थी। अब इस फिल्म के ओटीटी पर आने की तारीख बदल गई है। फिल्म अब जनवरी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है।
200 करोड़ क्लब में शामिल हुई भूल भुलैया 3
फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ इस साल की बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफ्ते में ही 200 करोड़ का बिजनेस कर लिया। इस उपलब्धि से आर्यन बेहद खुश हैं और उन्होंने अपनी खुशी इंस्टाग्राम पर शेयर की। अभिनेता ने लिखा, “रूह बाबा तोमर फॉरएवर!! यह 11/11 है और सपने सच होते हैं, मेरे करियर का पहला दोहरा शतक..आपका प्यार मुझे यहां तक ले आया है। इस बर्थडे गिफ्ट के लिए एडवांस में शुक्रिया।”
Please watch this video also
फैंस ने दिया मंजुलिका की कहानी को प्यार
‘भूल भुलैया 3’ की कहानी को फैंस ने बहुत पसंद किया है। इस फिल्म में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित का किरदार साथ में देखने को मिला। मंजुलिका की इस कहानी को फैंस ने बहुत पसंद किया है।
ओटीटी पर देखें ये फिल्में
नेटफ्लिक्स पर जिगरा, अमरण और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो अब देखी जा सकती हैं। नेटफ्लिक्स के आधिकारिक अकाउंट पर बताया गया कि जिगरा 6 दिसबंर को रिलीज हुई। वहीं, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो आज यानी 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।