Breaking News

रणवीर सिंह को बैंड बाजा बारात के लिए किया कास्ट, भूमि पेडनेकर ने बताई अभिनेता की खासियत

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने रणवीर सिंह की बैंड बाजा बारात की एक याद साझा की है। भूमि ने बताया कि साल 2010 में यशराज की फिल्म से डेब्यू किया। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अनुष्का शर्मा नजर आईं। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर ही कास्टिंग डायरेक्टर रही थीं।

जल्द ओटीटी पर रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

रणवीर सिंह को बैंड बाजा बारात के लिए किया कास्ट, भूमि पेडनेकर ने बताई अभिनेता की खासियत

भूमि ने रणवीर सिंह के लिए कही ये बात

करीना ने भूमि से पूछा कि क्या उनके पास कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करने के दौरान की कोई मजेदार घटना है। अभिनेत्री ने जवाब दिया, “बैंड बाजा बारात के लिए रणवीर के ऑडिशन की मुझे बहुत अच्छी याद है। वह बहुत ही असाधारण और बेहतरीन इंसान हैं। जब वह जुहू में हमारे कास्टिंग ऑफिस में दाखिल हुए, तो आज हम रेड कार्पेट पर या लोगों से बातचीत करते समय जो ऊर्जा देखते हैं, वैसी ही ऊर्जा उस समय भी थी।”

भूमि ने साझा की बैंड बाजा बारत की याद

भूमि ने कहा, मैंने कभी किसी को ऐसे नहीं देखा जो ऑडिशन के लिए इस अंदाज में आए। मुझे याद है कि मैं उनके साथ लाइन रिहर्सल कर रही थी, वे इस दौरान बहुत अच्छे थे। उस समय मैंने उस एक सीन के करीब 100 ऑडिशन लिए थे। इस दौरान मैं ही अपनी लाइन भूल गई थी। उस समय ही मुझे लगा कि मेरे सामने जो इंसान है वो बहुत ही अच्छा है।

Please watch this video also

रणवीर से सीखी ये बात

भूमि पेडनेकर ने कहा कि उन्होंने रणवीर से भी कुछ चीजें सीखी हैं। उनके पास जो ऊर्जा और आत्मविश्वास है, वो बहुत ही खास है। जीवन में सकारात्मक रहने के लिए ये चीजें बहुत जरूरी हैं। जैसे मेरी उनसे पहली मुलाकात हुई वैसे ही मैं आज भी उनसे मिलती हूं।

About News Desk (P)

Check Also

दीपिका, सैफ और डायना नहीं, कॉकटेल 2 में नए कलाकारों के साथ होगी वापसी? इस नई जोड़ी ने लिया जगह

साल 2012 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘कॉकटेल’ ने दीपिका पादुकोण के करियर की दिशा ...